PF में पेंशन का हिस्सा कितना होता है? 8.33% का कैलकुलेशन कैसे होता है?
हर महीने आपकी सैलरी से कटने वाला PF दो हिस्सों में जाता है EPF और EPS में। नियोक्ता के 12% योगदान में से 8.33% राशि कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जमा होती है, जबकि बाकी 3.67% EPF में जाता है। ₹15,000 तक की सैलरी सीमा पर EPS योगदान तय होता है, जिससे आपकी भविष्य की पेंशन सुरक्षित रहती है।