पेंशन के लिए 10 साल की नौकरी जरूरी? EPFO का लेटेस्ट नियम क्या कहता है?
EPFO सिर्फ सेविंग स्कीम नहीं, बल्कि हर सैलरी पाने वाले कर्मचारी के लिए रिटायरमेंट सिक्योरिटी का भरोसेमंद साधन है। आपकी सैलरी का एक हिस्सा EPF में और 8.33% EPS में जाता है, जिससे भविष्य में मासिक पेंशन बनती है। 10 साल की सेवा और 58 साल की उम्र पूरी करने पर EPS पेंशन का लाभ मिलता है।