
पीएफ (प्रोविडेंट फंड) पर मिले ब्याज को मिनटों में चेक करने का आसान तरीका है, जिसे किसी भी कर्मचारी या निरंतर PF में योगदान करने वाले व्यक्ति के लिए जानना जरूरी है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए PF ब्याज दर 8.25% वार्षिक तय की गई है, जो महीने के आधार पर कैल्कुलेट तो होती है लेकिन साल के अंत में क्रेडिट होती है।
PF ब्याज दर और उसकी महत्ता
केंद्रीय सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए EPF पर 8.25% की ब्याज दर तय की है। यह दर पिछले वर्षों के मुकाबले स्थिर बनी हुई है। इस ब्याज पर मिलने वाली राशि कर्मचारी के PF खाते में वित्त वर्ष के आखिर में एक साथ जमा कर दी जाती है। EPF पर मिला ब्याज टैक्स-फ्री होता है, जिससे यह एक आकर्षक बचत योजना बन जाती है।
PF में ब्याज कैसे कैलकुलेट होता है?
EPF का ब्याज मासिक आधार पर कैल्कुलेट किया जाता है। ब्याज दर को 12 महीनों में बांटा जाता है यानी 8.25% को 12 से भाग देकर मासिक दर निकाली जाती है जो लगभग 0.6875% होती है। हर महीने की बचत पर यही मासिक ब्याज पहले कैलकुलेट होती है और अंत में पूरे साल का कुल ब्याज खाते में जमा होता है।
PF पर ब्याज कैसे चेक करें (पूरे प्रोसेस के साथ)
नीचे सरल स्टेप्स के माध्यम से PF खाते में मिला ब्याज मिनटों में जांचें:
1. EPFO ऑफिसियल वेबसाइट से चेक करें
- EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
- “For Employees” सेक्शन में जाएं और Member Passbook ऑप्शन चुनें।
- UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- Member Passbook में आपका PF बैलेंस, जमा राशि और साथ ही ब्याज कांट्रिब्यूशन दिख जाएगा।
2. UMANG ऐप द्वारा चेक करें
- अपने मोबाइल में UMANG ऐप डाउनलोड करें।
- लॉगिन करने के बाद EPFO सेवा चुनें।
- “View Passbook” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका PF बैलेंस व ब्याज विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा।
3. SMS और मिस्ड कॉल सेवा
- SMS करके भी अपनी PF ब्याज राशि जान सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से “UAN EPFOHO ENG” लिखकर 7738299899 पर मैसेज भेजें।
- मिस्ड कॉल के माध्यम से भी बैलेंस पता लगाएं। UAN नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें, बैलेंस की जानकारी SMS से आ जाएगी।
ब्याज का क्रेडिटेशन कब होता है?
EPFO हर वित्त वर्ष के अंत में मार्च महीने में ब्याज को क्रेडिट करता है। हालांकि, ब्याज की गणना हर महीने की जा रही होती है। ब्याज क्रेडिटेशन जुलाई से सितंबर के बीच किया जाता है। यह आसान प्रक्रिया आपको आपके PF खाते के ब्याज की स्थिति मिनटों में जानने में मदद करती है, जिससे अपने निवेश की निगरानी कर पाते हैं और भविष्य की योजना बना सकते हैं। इस तरह minute में PF का ब्याज चेक करें और अपने धन को बेहतर तरीके से मैनेज करें।