आपका PF कट रहा है? ऐसे पता करें कि कंपनी PF जमा कर रही है या नहीं।

आपका PF कट रहा है? ऐसे पता करें कि कंपनी PF जमा कर रही है या नहीं।

नौकरीपेशा करने वालों की सैलरी से हर महीने एक हिस्सा कटकर पीएफ अकाउंट में जमा होता है। ठीक इतना ही योगदान आपकी कंपनी द्वारा भी दिया जाता है। इस पैसे पर सरकार द्वारा ब्याज भी दिया जाता है। लेकिन कई बार कर्मचारियों की सैलरी से पैसा तो कट जाता है लेकिन वो EPFO में जमा नहीं हो पाता है क्योंकि यह आपकी कंपनी की गलती हो सकती है जिससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

अगर आपका भी पीएफ अकाउंट है और चिंता आपको भी सताती है तो अब बेफिक्र हो जाइए। PF पासबुक चेक करने के लिए कुछ आसान तरीके हैं जिससे आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में पैसा जमा हुआ या नहीं।

यह भी देखें- 60 साल बाद कितनी मिलेगी पेंशन? PF अकाउंट वालों के लिए सरकार का बड़ा खुलासा

उमंग ऐप से जाने अपने पीएफ अकाउंट की जानकरी

उमंग ऐप के माध्यम से आप पीएफ बैलेंस को आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से उमंग ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद खुद को लॉगिन करें और फिर आपको EPFO सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको Employee Centric Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको View Passbook के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपने UAN नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
  • आपकी स्क्रीन पर पासबुक खुलकर आ जाएगी।

EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन चेक करें

आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पीएफ पासबुक को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर क्लिक करें। Check online on EPFO ​​portal
  • होम पेज पर आपको Services टैब में जाकर For Employees पर क्लिक करना है। Check balance online on EPFO ​​portal
  • फिर आपको Member Passbook के विकल्प पर क्लिक करना है। How to Check Balance Online on EPFO ​​Portal
  • अब अगले पेज में आपको UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करना है।
  • लॉगिन होने के बाद आप अपनी पासबुक को चेक कर सकते हैं।
  • इसे आपके और कंपनी के हिस्से का पूरा पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन दिखेगा।

मिस कॉल और SMS सर्विस से बैलेंस चेक करें

जिन भी पीएफ कर्मचारियों के पास स्मार्टफोन नहीं है वे इन सर्विस के माध्यम से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  • मिस कॉल- आपको 011-22901406 नंबर पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिसकॉल देनी है। कुछ सेकंड में आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें पीएफ बैलेंस की जानकारी दी हुई है।
  • SMS- आपको 7738299899 नंबर पर EPFOHO UAN ENG/HIN लिखकर सेंड करना है। थोड़ी देर में आपको एसएमएस के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको पीएफ बैलेंस में गड़बड़ी नज़र आती है और पैसे नियमित रूप से जमा नहीं होते हैं तो आप इसकी जानकारी कंपनी को दे सकते हैं। इसके अलावा EPFO पोर्टल पर शिकायत भी कर सकते हैं।

Leave a Comment