PF के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी! EPFO ने जारी किया बड़ा अलर्ट, आप भी सतर्क रहें

PF के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी! EPFO ने जारी किया बड़ा अलर्ट, आप भी सतर्क रहें

क्या आप पीएफ खाताधारक है तो आपके लिए सावधान हो जाइए। EPFO ने पीएफ से जुड़े सभी कर्मचारियों के लिए धोखाधड़ी से जुड़ा अलर्ट जारी किया है। साइबर अपराधी नए नए तरीकों से लोगों को ठगने का काम कर रहें हैं। ठीक इसी प्रकार पीएफ के नाम पर भी ठगी करके लोगों को लूटा जा रहा है। अगर आप भी इन बातों को लेकर सतर्क रहते हैं तो आपके पीएफ अकाउंट के पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं।

यह भी देखें- राहत की खबर! EPFO ने बदले PF निकासी के नियम, अब घर बैठे मिलेगा पूरा पैसा।

PF को लेकर हो रही धोखाधड़ी

आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन काम करना आसान हो गया है वही पीएफ के नाम पर भी धोखाधड़ी शुरू हो गई है ऐसे में पीएफ कर्मचारियों को कुछ बातों को लेकर ध्यान देना चाहिए।

बता दें अपराधी बैंक मैनेजर अथवा फर्जी ईपीएफओ अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते हैं और पीएफ अकाउंट और बैंक जानकारी से सम्बंधित जानकारी मांगते हैं। इसके अलावा कर्मचारियों को मैसेज के जरिए कम ब्याज पर लोन और पीएफ की रकम बढ़ाने का लालच देते हैं। अगर कोई उस मेसेज के लिंक पर क्लिक करता है तो उसकी निजी जानकारी उनके पास चली जाती है और ठगी का शिकार हो जाते हैं।

कई फ्रॉड लोग सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी फैलाकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं तो कई केवाईसी अपडेट के लिए ओटीपी जानकारी मांगते हैं।

EPFO ने दी चेतावनी

EPFO ने जानकारी साझा करते हुए कहा है, कि वह कभी अपने सदस्यों से निजी जानकारी शेयर करने के लिए नहीं कहता है और न ही मांगता है। निजी जानकारी ने आपका आधार नंबर, पैन नंबर, UAN नंबर, बैंक डिटेल्स अथवा OTP जैसे जानकारी हो सकती है। अगर कभी भी आपसे किसी काम के लिए ये जानकारी मांगी तो उसे देने से मना कर दें।

धोखाधड़ी से बचाव के तरीके

  • अगर कोई व्यक्ति कॉल अथवा मैसेज के जरिए अपने आप को EPFO का अधिकारी बताता है और आपकी पर्सनल डिटेल्स शेयर करने को बोलता है तो बिलकुल भी भरोसा न करें और उसे ब्लॉक कर दें।
  • आपको EPFO की किसी भी सेवा के लिए पैसे देने की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अकाउंट से पैसे निकालने के लिए साइबर अपराधी आपसे OTP मांग सकता है लेकिन आपको उसे बिलकुल भी शेयर नहीं करना है।
  • अगर आपके ईमेल, व्हाट्सप्प पर कोई संदिग्ध लिंक भेजता है तो उस पर क्लिक न करें।

यह भी देखें- राहत की खबर! EPFO ने बदले PF निकासी के नियम, अब घर बैठे मिलेगा पूरा पैसा।

अगर आपके साथ हुई धोखाधड़ी तो क्या करें?

अगर आप भी किसी ठगी का शिकार हो गए हैं तो आपको चुप नहीं बैठना है तुरंत ही साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करनी है। इसके साथ ही आपको EPFO को यह जानकारी देनी है।

Leave a Comment