
हर नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए PF खाता (Provident Fund Account) बहुत जरूरी है। यह आपके भविष्य और रिटायरमेंट के समय आर्थिक मदद के लिए काम आता है। लेकिन अगर आप इसमें लापरवाही करते हैं, तो आपका PF अकाउंट बंद भी हो सकता है। EPFO ने साफ कहा है कि कर्मचारियों को कुछ आसान लेकिन जरूरी प्रोसेस पूरे करना जरूरी है।
स्टेप बाय स्टेप सही प्रोसेस
- सबसे पहले KYC अपडेट करें
अपने PF खाते को सुरक्षित करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल्स लिंक करवाना जरूरी है। EPFO पोर्टल या UMANG ऐप के जरिए आप आसानी से KYC अपडेट कर सकते हैं। - मोबाइल नंबर और ईमेल सही रखें
खाते में हमेशा सही और एक्टिव मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी दर्ज करें। इससे EPFO से आने वाले अलर्ट और मैसेज समय पर मिलते रहेंगे। - नियमित योगदान पर ध्यान दें
आपके नियोक्ता (Employer) को हर महीने PF में योगदान करना होता है। अगर लंबे समय तक (3 साल से ज्यादा) योगदान नहीं हुआ तो खाता Inactive हो सकता है। - खाते की स्थिति चेक करें
समय-समय पर अपने PF बैलेंस और स्टेटस चेक करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप PF पोर्टल पर लॉगिन करके या UMANG ऐप से बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यह करना क्यों जरूरी है?
अगर आपने ये बेसिक स्टेप पूरे नहीं किए तो भविष्य में अपना PF निकालने या ट्रांसफर करने में दिक्कत आ सकती है। साथ ही, लंबे समय के बाद ब्याज मिलना भी रुक सकता है।
PF अकाउंट में KYC अपडेट करने का तरीका
- सबसे पहले EPFO की वेबसाइट खोलें और अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन के बाद मेन्यू में जाएं और Manage- KYC पर क्लिक करें।
- अब सबसे पहले बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालें और सेव कर दें।
- फिर अपना PAN नंबर डालें, टिक करें और सेव कर दें।
- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर सबमिट करें।
- इसके बाद Status में दिखेगा – बैंक “Verification under process” और PAN “Pending with Employer”।