PPF Scheme: क्या रिटायरमेंट के बाद मिलेगी पेंशन जैसी मंथली इनकम? जानें

PPF Scheme: क्या रिटायरमेंट के बाद मिलेगी पेंशन जैसी मंथली इनकम? जानें

PPF Scheme: प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी अपने भविष्य को सुरक्षित बनना चाहते हैं ताकि आपको रिटायरमेंट के बाद प्रति माह निश्चित पेंशन का लाभ मिल सके तो इसके लिए सबसे बढ़िया योजना PPF है। इसकी योजना का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है जिसमें बचत करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। कर्मचारी इस स्कीम में जुड़कर हर महीने एक निर्धारित राशि को इसमें जमा करता है और रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।

यह भी देखें- 78 लाख पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, सभी EPS-95 पेंशनभोगी ध्यान दे, मिला बड़ा तोहफा

PPF क्या है और ये कैसे करता है काम?

अगर आप भविष्य को सुरक्षित बनाकर आय का साधन बनाना चाहते हैं तो आपके लिए PPF स्कीम बेस्ट है। आपकी पीपीएफ में 15 साल की लॉक इन अवधि तक पैसा जमा करना होता है। इसक बाद जब आप सेवानिवृति हो जाएंगे तो आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरू होगा। इसकी खासियत बात यह है कि आप इसमें जितने भी रूपए जमा करते हैं वह सुरक्षित रहते हैं और इसके ब्याज पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा।

  • धारा 80C के तहत आपको साल में जमा पैसों पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा।
  • सरकार द्वारा इस पर लगने वाली ब्याज दर की तिमाही में जारी करते हैं।
  • अगर आपकी अवधि पूरी हो गई है तो आप 5-5 साल के लिए फिर से आगे बढ़ा सकते हैं।

PPF है एक पेंशन टूल

अगर आप और आपके जीवनसाथी दोनों PPF में नियमित रूप से निवेश करते हैं, तो रिटायरमेंट के बाद यह एक शानदार मासिक आय का जरिया बन सकता है।

अगर आपके दो पीपीएफ अकाउंट में पूर्ण अवधि तक 40 लाख रूपए 15 साल में जमा होते हैं। इसमें 7.1 का ब्याज मिलता है। आप इन दोनों पीएफ अकाउंट से प्रति वर्ष करीब 5.6 फ्री निकाल सकते हैं।

इस हिसाब से आप अपनी इनकम का हिसाब लगाए तो आपको हर महीने 46,000 से 47,000 रूपए की पेंशन मिल सकती है। आप इस पेंशन की सहायता से अपने पूरे खर्चे उठा सकते हैं। बुढ़ापे में PPF एप लिए एक पेंशन टूल बन गया है।

Leave a Comment